भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक में गुरुवार से शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह यहां की व्यवस्था देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने मंच से कहा कि जो स्थिति मैंने 2015 में देखा था, आज भी वही स्थिति है, कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने प्राचार्य को परिसर के विकास की योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुंगेर और खड़गपुर पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थिति जाकर देखें, यहां से काफी बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने प्राचार्य को कहा कि छात्रों के प्लेसमेंट और ट्रेनिंग में मदद करेंगे। मेधावी छात्रों की सूची बनाकर कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...