आगरा, जून 23 -- प्रदेशभर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश(जेईईसीयूपी) का परिणाम सोमवार को जारी हुआ। विभिन्न ग्रुप के लिए करायी गई प्रवेश परीक्षा में ताजनगरी की मेधाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप ई के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में आगरा के तेजवीर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा पांच से 13 जून के बीच कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) मोड पर करायी गयी थी। परीक्षा का आयोजन विभिन्न ग्रुप के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया गया था। 19 ग्रुपों के लिए हुई परीक्षा में शहर के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सबसे अधिक छात्र ग्रुप ए की परीक्...