छपरा, मई 31 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वाधान में आयोजित पॉलिटेक्निक-डिप्लोमा की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। परीक्षा में गणित के प्रश्नों को हल करने में काफी परेशानी विद्यार्थियों को हुई। शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए सुबह से ही शिक्षा विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी अपने अपने कार्यों में लग गए थे। सभी सीएस, प्रेक्षक, गश्ती दल दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को समय-समय पर जिला प्रशासन के स्तर पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जा रहा था। आसान प्रश्न पूछे गए थे पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने कहा कि आसान प्रश्न पूछे गए थे पाठ्यक्रम के अनुरूप ही प्रश्न आया था ।इसलिए इस बार कट ऑफ ठीक-ठाक रहेगा। वैशाल...