वरीय संवाददाता, फरवरी 26 -- भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्रों के लिए पटना में तीन मार्च को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। इसको लेकर विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। कैंपस में चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में डिप्लोमा अप्रेंटिशशिप जबकि दूसरे वर्ष से फुल टाइम बीटेक की सुविधा भी मिलेगी। खास बात यह कि छात्रों को निशुल्क बीटेक करने का मौका मिलेगा, जबकि वह कंपनी में काम भी करते रहेंगे। कैंपस में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के मैकेनिकल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ब्रांच के वर्ष 2022, 2023, 2024 तथा 2025 बैच में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद के सचिव डॉ. चन्द्र शेखर सिंह ने भागलपुर समेत सभी राजकीय पॉलिटेक्निक व राजक...