बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बेगूसराय। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी बेगूसराय के केमिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छह छात्रों का प्लेसमेंट साढ़े चार लाख के सालाना पैकेज पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में जूनियर इंजिनियर के पद पर हुआ है। सबौरा के कन्हैया कुमार, लोहियानगर के सौरव कुमार, महना के आनंद आलोक, डुमरी के ऋषिकेश अंशु, हरहर महादेव चौक के राजन कुमार, बरौनी रजवारा के आदित्य कुमार को कम्पनी ने छत्तीसगढ़ स्थित अपने कुकरडीह सीमेंट वर्क्स यूनिट के लिए चयनित किया है। वहां पर यह छात्र प्रोडक्शन और गुणवता दोनों यूनिट में काम काम करेंगे। इन छात्रों ने अपने लगन और मेहनत से परिवार, समाज, जिले और संस्थान का मान बढ़ाया है। यह जानकारी प्राचार्य अरविंद कुमार ने दी। छात्रों के बेहतर करियर एवं सुंदर भविष्य के लिए एचओडी केमिकल जयरंजन, टीपीओ- अर्चना शर्मा एवं म...