शाहजहांपुर, अक्टूबर 12 -- पॉलिटेक्निक की एक छात्रा से कैफे में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती आरोपी को दो साल से जानती थी। उसने जान-पहचान का हवाला देकर शनिवार को उसे कैफे में बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे जबर्दस्ती की। उसने विरोध किया लेकिन आरोपी ने धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इसी दौरान दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। परेशान युवती ने रविवार को पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उठाया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...