मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पॉलिटेक्निक कॉलेज भी अब स्वायत्त हो सकेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दिशा निर्देश जारी किया है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों को स्वायत्त होने के लिए कॉलेज में चलने वाले एक तिहाई कोर्स को एनबीए से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। कॉलेज 25 वर्ष पुरानी होनी चाहिए। कॉलेजों में पढ़ाने वाले 60 प्रतिशत शिक्षकों का अनुभव कम से कम पांच वर्षों का और बाकी शिक्षकों का अनुभव कम से काम 3 वर्षों का होना चाहिए। इसके अलावा एआईसीटीई के मानकों के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आधारभूत संरचना होनी चाहिए। कॉलेज में पिछले तीन शैक्षणिक सत्र में कम से कम 50 प्रतिशत छात्रों का दाखिला होना चाहिए। रिजल्ट भी 50 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। पॉलिटेक्निक कॉलेजों को स्वायत्त का दर्जा हासिल करने ...