हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र प्रखंड के फतेहपुर-अफजलपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक वैशाली में सोमवार को रामानुजन गणित एवं सीवी रमन विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। 29 व 30 नवंबर तथा 01 दिसंबर 2025 को कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रामानुजन गणित प्रतिभा खोज परीक्षा एवं सीवी रमन विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित व विज्ञान के प्रति रुचि,तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा अनुशासित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुयी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसी परीक्षाएं विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने और ...