जहानाबाद, अगस्त 31 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेंटर आफ एक्सीलेंस लैब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण कार्यक्रम में एनआईटी पटना के डॉ. सुबोध श्रीवास्तव तथा आईआईटी पटना के सहायक रजिस्ट्रार राकेश कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान छात्रों ने अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स में स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल, सेंसर आधारित एप्लीकेशन तथा वेब-आधारित डेटा मॉनिटरिंग जैसे नवीन प्रयोग शामिल थे। टीम ने छात्रों की तकनीकी दक्षता और नवाचार भावना की सराहना की। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाकर उद्योग एवं समाज के लिए उपयोगी समाधान के रूप में विकसित किया जा सकता है।इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राकेश रंजन, चंदन भारती, डॉ. परिमल, कुमार आशीष आद...