लखीसराय, नवम्बर 14 -- पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 7 शुरू होगी मतगणना, 5 बजे से मिलेगा प्रवेश लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के लिए लखीसराय जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 नवंबर की सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्र पर सभी पदाधिकारी और कर्मी सुबह 5:00 बजे से ही उपस्थित रहेंगे और अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर बैठ जाएंगे। मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल पहचान पत्र (आईडी कार्ड) दिखाने और सुरक्षा जांच के बाद ही संभव होगा। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान पूर्ण पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों की तैनात...