जहानाबाद, अप्रैल 22 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ज़िला अग्निशमन विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति, विशेषकर आग लगने की घटना के दौरान, सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता और सुरक्षित निकासी के व्यवहारिक प्रशिक्षण से अवगत कराना था। कार्यक्रम का संचालन डीन अकादमिक प्रो. कुमार आशीष द्वारा किया गया, जिन्होंने आग जैसी आपदाओं के समय संयम और जागरूकता बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने सुरक्षा अभ्यासों को संस्थागत संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने पर भी बल दिया। संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन ने आयोजन स्थल पर उपस्थित रहकर पूरे मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया और छात्रों एवं कर्मचारियों को इस तरह के आयोजनों से जुड़ने और सु...