मोतिहारी, अप्रैल 20 -- मोतिहारी,नप्रि। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 19 अप्रैल को द्वितीय सेमस्टर (सत्र 2024-27) चतुर्थ (सत्र 2023-26) व छठे सेमेस्टर (सत्र- 2022-25) के छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स के साथ पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग का आयोजन किया गया | बैठक की शुरुआत कॉलेज के सभागार में उद्घाटन सत्र के साथ हुआ। जहां डॉ. फजले सरवर, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया । उन्होंने वज्ञिान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शक्षिा विभाग एवं संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए चल रहे कार्यक्रम के बारे में वस्तिार पूर्वक जानकारी दी गयी| प्राचार्य ने छात्रों के समग्र विकास को सुनश्चिति करने के लिए शक्षिकों और परिवारों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया | पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग का उद...