बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने सीखी नशे से दूर रहने की कला मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रवेश सिंह ने छात्रों को नशीले पदार्थों के खतरों से किया आगाह तनाव से निपटने के लिए ध्यान, सकारात्मक सोच और संवाद को बताया प्रभावी उपाय फोटो: नशा सेमिनार: राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करते मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रवेश सिंह व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशीले पदार्थों से होने वाले खतरे विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को मानसिक तनाव और नशे की लत जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक करना था। मुख्य वक्ता पावापुरी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रवेश सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केवल चिकित्सा का विषय नहीं। बल्कि, हमारी सोच और...