मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने सूबेदार अजय कुमार व हवलदार सूर्या बहादुर अधिकारी को गुलदस्ता देकर की। सूबेदार अजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ एनसीसी की बी व सी सर्टिफिकेट को प्राप्त कर एसएसबी में अधिकारी लेवल तक का जॉब पाया जा सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. अक्षत कुमार, प्रो. ओसामा, प्रो. सेराज, प्रो. शिवप्रकाश रंजन, प्रो. माधुरी कुमारी, प्रो. रंजीत कुमार, प्रो अरविन्द कुमार, प्रो. सुमन शेखर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...