गोपालगंज, नवम्बर 20 -- कुचायकोट। एक संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर गुरुवार को दो छात्रों के समूहों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक मारपीट हो गई। घटना के बाद कॉलेज परिसर और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मारपीट में एक प्लंबर समेत करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। घायलों में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहीनिया निवासी प्लंबर, आकाश कुमार , अटल सागर, प्रियांशु कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया। कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने मारपीट की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक वातावरण को बिगाड़ने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फ...