कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की बैठक में गैरहाजिर रहना महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज चायल के प्रधानाचार्य को महंगा पड़ गया। डीएम ने नाराजगी जताते हुए उनको अनुपस्थिति की तिथि का वेतन रोक दिया है। कहा है कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई कर दी जाएगी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के कार्यालय सभागार में तीन जुलाई को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज चायल के प्रधानाचार्य नहीं पहुंचे थे। फोन किए जाने पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका था। बाद में उन्होंने पलटकर मिस्ड कॉल का जवाब भी नहीं दिया था। इसे लेकर डीएम ने तभी नाराजगी जाहिर की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...