मधुबनी, अगस्त 26 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। संविदा पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में काम करने वाले तकनीकी सहायक और अनुदेशक ने अपने मांगों के समर्थन में सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि संविदा में समायोजन कर 65 वर्ष तक नौकरी में बने रहने की उनकी मांग को राज्य सरकार पूरा करें। अररिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के आगे मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में यांत्रिकी मो. सिराजुद्दीन, गणेश कुमार यादव कंचन कुमारी, राम बहादुर यादव, रसायन के सौरभ कुमार मिश्रा, कंप्यूटर से सतीश कुमार, असैनिक से मयंक कुमार और स्वर्णमणि मिश्रा, भौतिकी से जितेंद्र कुमार, विद्युत से रोशन कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रिया कुमारी आदि शामिल थे। उक्त लोगों ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एव...