भागलपुर, फरवरी 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसके अनुसार 10 से 22 फरवरी तक भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आंशिक व पूरक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सेमेस्टर एक, तीन (ओबीई) और एक-दो, तीन और पांचवें सेमेस्टर 2024 (ओडीडी के नए व पुराने सिलेबस के छात्र), पार्ट टाइम डिप्लोमा (पीटीडी) सेमेस्टर एक-दो, तीन-पांच व सात 2024 (ओडीडी पुराने व नए सिलेबस के छात्र) शामिल होंगे। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि सैद्धांतिक परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए होम सेंटर बनाया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 25 फरवरी तक चलेगी।

हि...