गुमला, सितम्बर 15 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुमला की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला वन पदाधिकारी बेलाल अहमद, संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। समारोह में महान अभियंता एम. विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती मनाई जाएगी और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रेरक भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, इंजीनियरिंग मॉडलों की प्रदर्शनी और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरण शामिल हैं। यह आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...