मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रविवार से लेटरल एंट्री के तहत दाखिला शुरू हो गया। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि लेटरल एंट्री के तहत 22 जुलाई तक दाखिला लिया जाएगा। इसके तहत सीधे दूसरे वर्ष में दाखिला होता है। पहले दिन महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नौ छात्राओं ने इसके तहत दाखिला लिया। कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में एक, सिविल में पांच, इलेक्ट्रानिक्स में एक, इलेक्ट्रिकल में दो छात्राओं ने दाखिला लिया। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज में लेटरल एंट्री के पहले दिन सिविल इंजीनियरिंग में एक, मैकेनिकल में दो, इलेक्ट्रिकल में दो, कंप्यूटर साइंस में एक छात्रों ने दाखिला लिया। उधर, एमआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश ...