मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सोमवार से दाखिला शुरू होगा। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि 14 से 17 जुलाई तक दाखिला होगा। बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल में 60, सिविल में 120, इलेक्ट्रिकल में 60, इलेक्ट्रानिक्स में 60, लेदर टेक्नोलॉजी में 30 सीट हैं। उन्होंने बताया कि लेदर टेक्नोलॉजी में वर्ष 2025-26 में दाखिले के लिए अनुमति मिली है। महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि अभी सीट का ऑलटमेंट नहीं आया है। महिला पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस में 90, इलेक्ट्रानिक्स में 60, सिविल में 90, इलेक्ट्रिकल में 90 और फूड प्रॉसेसिंग एंड प्...