पटना, दिसम्बर 27 -- राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद (एसबीटीई) द्वारा न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पटना में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। टाटा मोटर के इलेक्ट्रिक मोटर डिविजन में 46 छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से चयन किया गया। इन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिली है। एसबीटीई के सचिव चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहार के पॉलिटेक्निक छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत नियोजन के लिए प्रयास हो किए जा रहे हैं। इसके लिए एसबीटीई में प्लेसमेंट के लिए अलग से पोर्टल भी बनाया गया है। इस पर देश विदेश के नामचीन कंपनियां आवश्यकतानुसार रिक्तियां देती हैं। इसके तहत कैंपस चयन कर छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...