अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों का प्राचार्य अभिजीत कुमार द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने अभिभावकों के साथ संस्थान की शैक्षणिक प्रगति तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विस्तृत संवाद स्थापित किया। मौके पर नोडल अधिकारी प्रो अशोक दास सहित सभी शाखाओं के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने अपने-अपने विभागों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं छात्रों की प्रगति के संबंध में जानकारी साझा की। संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों के प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण किया गया। प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक, व्यवहारिक एवं कौशल विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया, जिसके माध्यम से प्राप...