उरई, अक्टूबर 11 -- आटा। कानपुर से पॉलीटेक्निक कर रहे आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा निवासी युवक ने रात में भुसा घर में लगे टीन शेड के एंगल में रस्सी बांधकर फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। जब सुबह परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता पा रहे हैं और पुलिस अपनी जांच कर रही है। आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा निवासी गिरजा शंकर का पुत्र 22 वर्षीय विनीत कानपुर में पॉलीटेक्निक कर रहा था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था। गुरुवार की रात को पूरा परिवार रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया। तभी देर रात विनीत ने पास के पशु बाड़े में जाकर टीन शेड के एंगल में रस्सी का बांधकर उसका फ...