मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों ने मंगलवार को तनाव प्रबंधन के गुर सीखे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम में प्रजापिता ईश्वरीय विवि से आये विशेषज्ञों ने छात्रों को तनाव से दूर रहने के बारे में बताया। आर्ट ऑफ विनिंग की भी जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि वह मेडिटेशन से तनाव पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुधीर प्रसाद सिंह, डॉ. बीबी चौधरी, डॉ. अरुण कुमार, संतोष कुमार प्रसाद, प्रिया राज शर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...