भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में शनिवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर ई अमित कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सिंक्रोनस मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को डायरेक्ट करेंट (डीसी) और अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) मशीन के बीच फर्क समझाया। साथ ही सिंक्रोनस मशीन के निर्माण और उसके काम करने के तरीके से भी छात्रों रू-ब-रू कराया। छात्रों के सिलेबस में महत्वपूर्ण स्टेटर, रोटर और मोटर की विस्तृत जानकारी दी। वहीं इस बाबत पॉलिटेक्निक कॉलेज की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की व्याख्याता ई. सीमा प्रसाद ने बताया कि चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए यह महत्वप...