सीवान, मार्च 3 -- सिसवन। राजकीय पॉलिटेक्निक बावनडीह में वर्ड प्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 80 छात्रों ने भाग लिया और वेबसाइट निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण कौशल सीखी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व इन्फोकॉर्ड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ रवि शंकर तथा सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ सुमंत ने किया। कॉलेज के फैकल्टी सदस्य भानु प्रताप, मोहम्मद एकबाल हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने छात्रों को वेब डेवलपमेंट के भविष्य और इसके व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल दौर में वेबसाइट किसी भी छोटे या बड़े व्यवसाय के लिए अनिवार्य हो गई है। छात्र इस कौशल का उपयोग कर स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। छात्रों को व्यावहारिक ज्ञ...