लखनऊ, जुलाई 1 -- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश काउन्सिलिंग में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्प का मॉक परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी चयन किए गए विकल्पों में सिर्फ बुधवार को संशोधन कर सकते हैं। परिषद के पोर्टल पर अभ्यर्थी अपनी लॉगिन डालकर देख सकते हैं। अभ्यर्थी को काउन्सिलिंग का सीट आवंटन का सम्भावित परिणाम प्राप्त होगा। जिन अभ्यर्थियों को आवंटन नहीं हुआ है। वो दूसरे विकल्प सकते हैं। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि काउन्सिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ज्याादा संख्या में विकल्प भरें। ताकि इन्हें इसी चरण में प्रवेश मिल सके। मॉक सीट आवंटन वास्तविक सीट आवंटन नहीं है। मंगलवार रात करीब 1.33 लाख अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...