लखनऊ, जून 30 -- पॉलिटेक्निक में दाखिले की चल रही तीन दिन की काउंसलिंग में 77067 विद्यार्थियों ने सीट लॉक की। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से संचालित काउंसलिंग में रविवार को 105023 विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिये विकल्प भरे। हालांकि अब तक 2059306 विकल्प भरे जा चुके हैं। रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के लिये सबसे अधिक 92665 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में 877770 ने विकल्प भरा। जबकि जीपी पंस पॉलिटेक्निक लखनऊ के लिये 56463 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग के लिये प्रदेश में 151 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को सहायता केन्द्र बनाया गया है। सबसे ज्यादा अभ्...