रांची, फरवरी 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा का दो दिवसीय 16वां वार्षिक एथलेटिक मीट शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इसमें अलग-अलग श्रेणी में 27 प्रतिस्पर्धाओं में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) ब्रांच को मिला। वहीं, उपविजेता का खिताब मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच को मिला। व्यक्तिगत चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के धर्मेंद्र देवगांव और महिला वर्ग में कंप्यूटर ब्रांच की सुलेखा कुमारी को चैंपियन घोषित किया गया। निदेशक डॉ विजया लक्ष्मी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह, डॉ सतीश सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और 600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मौजूद...