बिहारशरीफ, मई 28 -- पॉलिटेक्निक : जिले के 13 केन्द्रों पर 31 को होगी डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा डीएम ने डीईओ को भेजा पत्र, परीक्षा के सफल संचालन का दिया आदेश 31 मई व एक जून को एकल पाली में होगी परीक्षा,10 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल कड़ी सुरक्षा के बीच ली जाएगी परीक्षा, केन्द्रों पर जैमर की रहेगी व्यवस्था फोटो : एग्जाम : बिहारशरीफ में परीक्षा सेंटर से बाहर निकलते परीक्षार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के 13 केन्द्रों पर 31 मई व एक जून को डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी। 31 मई को पीई (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण) की परीक्षा सुबह 11 से सवा एक बजे तक ली जाएगी। एक मई को पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) परीक्षा सुबह 11 ...