नई दिल्ली, जुलाई 8 -- टीवी की दुनिया की सबसे चर्चित बहुओं में से एक, स्मृति ईरानी, एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट के साथ 'तुलसी विरानी' के रोल में लौट रही हैं। शो के नए सीजन और अपने कमबैक को लेकर स्मृति ईरानी ने साफ किया है कि एक्टिंग अब उनके लिए साइड प्रोजेक्ट है, उनकी असली पहचान राजनीति है। स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' मेरे लिए एक साइड प्रोजेक्ट है। मैं खुद को फुल टाइम पॉलिटिशियन और पार्ट टाइम एक्टर मानती हूं। जैसे कई नेता पार्ट टाइम वकील, टीचर या जर्नलिस्ट होते हैं, वैसे ही मैं भी पार्ट टाइम एक्टर हूं। मैं दोनों काम साथ करने वाली हूं। हालांकि लोगों को ये समझना थोड़ा मुश्किल लगता है।" स्मृति ने यह भी कहा कि शो किसी एक शख्स का नहीं, बल्कि पूरी टीम का प्रोजेक्ट है। स्मृति ...