पटना, सितम्बर 27 -- जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया है। कहा है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने मिलकर ऐसा मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है कि आरजेडी समेत पूरे विपक्ष में खलबली मची है। तेजस्वी यादव हार की घबराहट में बोल रहे हैं कि जदयू खत्म हो जाएगा। उन्हें याद होना चाहिए कि जेडीयू के उनसे ज्यादा सांसद हैं और केंद्र सरकार को हमारा समर्थन भी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी लालू के छोटे लाल के बयान पर तंज कसा है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के सहयोग से जैसे ही रिमोट का बटन दबाया कि बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दस-दस हजार की राशि चली गई। चुनाव से ठीक पहले आधी आवादी को सरकार के उपहार पर सियासत गर्म हो गई। तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गां...