गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। पॉम पैराडाइज के तहत सस्ते आवास के लिए हुए आवेदनों की जांच प्रक्रिया अंतिम दौर में है। एलआइजी श्रेणी के 70 आवास के लिए आए 2975 आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है। इस श्रेणी में 400 आवेदन निरस्त हो गए हैं। वहीं, ईडब्लूएस के 50 आवास के लिए आए कुल 6,365 आवेदनों में से अब तक 2900 आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें 14 आवेदन निरस्त हुए हैं। प्राधिकरण का दावा है कि अगले सप्ताह तक सभी आवेदनों की जांच कर ली जाएगी। उसके बाद ऑनलाइन लाटरी के जरिए आवासों का आवंटन होगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवेदन पत्रों की जांच की प्रक्रिया के साथ सही और गलत पाए जाने वाले आवेदनों के बारे में आवेदकों के मोबाइल और ई-मेल पर संदेश भी भेज रहा है। निरस्त होने वाले आवेदन की वजह भी बताई जा रही है। प्राधिकरण ने उन आवेदकों को ...