नई दिल्ली, जनवरी 30 -- U&i ने अपनी एंट्री सीरीज के तहत छह नए फीचर-पैक ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। सीरीज में एंट्री 9 TWS, एंट्री 15 TWS, एंट्री 18 TWS, एंट्री 1 नेकबैंड, एंट्री 3 नेकबैंड और एंट्री 10 नेकबैंड शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि सभी को परफॉर्मेंस, कंफर्ट और अफोर्डेबल प्राइस रेंज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अगर आप भी नया नेकबैंड या ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। देखें अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत..Entry 9 TWS एंट्री 9 TWS को सुविधा और पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि 30 घंटे तक के म्यूजिक टाइम और 30 घंटे के टॉक टाइम के साथ, यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जिन्हें पूरे दिन लंबे समय तक चलने वाले ऑडियो सपोर्ट की जरूरत होती है। इसमें ब्लूटूथ 5.4...