नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- एसर ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro V15 (2025) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया गेमिंग लैपटॉप दो प्रोसेसर ऑप्शन और सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। एसर के अनुसार, यह लैपटॉप देश में कई ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए उपलब्ध होगा। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इस गेमिंग लैपटॉप में एनवीडिया आरटीएक्स 50-सीरीज GPU और 13th जेन तक के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर भी हैं। कितनी है कीमत और क्या-क्या है इस लैपटॉप में खास, चलिए बताते हैं...इतनी है नए लैपटॉप की कीमत भारत में Acer Nitro V15 (2025) की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है, जो इसके बेस इंटेल कोर i5 13th जेन प्रोसेसर वाले वेरिएंट के लिए है। वहीं, इंटेल कोर i7 13th जेन प्रोसेसर वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। कंपनी इस लैपटॉप को केवल ऑब्सीड...