वाशिंगटन, अप्रैल 14 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन पर लगातार ऐक्शन को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके इस कदम पर अमेरिका में भी आलोचना हो रही है। इस बीच अमेरिका के पॉपुलर शो 60 मिनट्स में उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई गई। इस घटना ने ट्रंप को भड़का दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शो हर हफ्ते उनका नाम "अपमानजनक और बदनाम करने वाले तरीके" से लेता है। उन्होंने कहा कि इस बार का प्रसारण तो सभी हदें पार कर गया। उन्होंने इसकी कीमत चुकानी की बात कही है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "लगभग हर सप्ताह '60 Minutes' मेरे नाम को नीचा दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन इस वीकेंड का 'ब्रॉडकास्ट' अब तक का सबसे बुरा था।" उन्होंने अमेरिका के Federal Communications Commission के चेयरमै...