सहारनपुर, जनवरी 21 -- सांपला मार्ग पर पॉपलर के कटे पेड़ों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया। सांपला मार्ग निवासी मोहम्मद रईस (70) ट्रक यूनियन के पास चाय की दुकान चलाते थे। देर शाम वह किसी काम से देवबंद-बरला मार्ग स्थित सांपला रोड पर गए थे। बताया जाता है कि सड़क पार करते समय गोपाली की ओर से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। रईस ट्रॉली के पिछले पहिये के नीचे आ गए और बुरी तरह कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे देवबंद-बरला मार्ग और सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में...