उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 पॉपकोर्न मेंकिंग मशीन भुर्जी समाज के परम्परागत कारीगर व इस उद्योग में रूचि रखने वाले कारीगरों को नि:शुल्क वितरित की जाएगी। जायेंगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया है कि पात्र उद्यमियों/लाभर्थियों का चयन निर्धारित चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा। बताया है कि सभी इच्छुक कारीगर योजना में आवदेन के लिए जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व परिवार आईडी संख्या, अनुभव प्रमाण-पत्र (त्कनीकी/व्यवसायिक), फोटो, मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन पोर्टल upkhaditoolkit.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाईन टूल-किट्स पंजीकरण एवं आवंटन सेलेक्ट कर अपना आवेदन 15 मई तक कर सकते है। पंजीकृत आवेदन की एक प्रति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में...