वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। शहर में साहित्यिक कार्यक्रमों के स्वरूप में समय की मांग के अनुसार बदलाव का अनूठा उदाहरण शनिवार को प्रभाश्री फाउंडेशन के आयोजन में दिखा। इसमें लाइव पॉडकास्ट के बीच देश के विभिन्न शहरों के 18 साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन, शास्त्रीय संगीत और काव्यपाठ भी हुआ। बड़ालालपुर स्थित होटल मरीन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि धार्मिक धारावाहिकों के चर्चित निर्माता-निर्देशक-लेखक विकास कपूर रहे। मुंबई में अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा के विभिन्न पड़ावों को मुख्य अतिथि ने छोटे-छोटे लाइव पॉडकास्ट के माध्यम से काशी के साहित्य समाज के सामने रखा। श्रोता दीर्घा से प्रश्नों के सिलसिले के बीच कई ऐसे रोचक क्षण आए जब लेखक और पाठक के बीच के संबंधों को नया विस्तार मिला। आयोजन की सूत्रधार प्रियंका अग्निहोत्री 'गीत ने प्...