दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। जिले की लाइफ-लाइन एनएच 27 की जर्जरता तेजी बढ़ रही है। हाइवे पर जहां-जहां बने पॉट होल व किनारे का धूल-गर्द वाहन परिचालन में व्यवधान डालता है। हाइवे के मब्बी थाने से लेकर गोपालपुर पासवान चौक तक के मोड़ बाएं लेन पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। वहीं दरभंगा से मुजफ्फरपुर जानेवाले दाहिनी लेन पर नई पिचिंग के बदले बड़ी-छोटी चिप्पी लगाई गई है। दोनों तरफ के लेन किनारे मिट्टी, रेत व कंक्रीट मिली मोटी धूल पसरी है। दिल्ली मोड़ से बाइक के जरिए मुजफ्फरपुर की आवाजाही करनेवाले बाइक सवार आशुतोष सरगम, चंदन कुमार, रूपेश कुमार झा, सुजीत आंनद, अंकित कुमार आदि बताते हैं कि हाइवे पर 120-130 की रफ्तार से वाहन चलते हैं। बस-ट्रंक आदि के गुजरने पर किनारे की धूल उड़ती है। उन्होंने बताया कि रेत मिली धूल पर एकायक ब्रेक लगाने पर बाइक के फिसलने का खतरा है।...