नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- गर्मी का मौसम शुरू होते ही अगर आप अपने कमरे की खिड़की पर लगे पुराने कूलर को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं तो उसे कबाड़ में देने से पहले ये होम डेकोर टिप्स जरूर चेक कर लें। इन टिप्स को फॉलो करने से आप ना सिर्फ अपने पुराने कूलर की जालियों को रियूज कर पाएंगे बल्कि आपके घर को भी एक नया फ्रेश लुक मिलेगा। आइए जानते हैं पॉट हैगिंग से लेकर आपके शू रैक लाइनर तक पुराने कूलर की जाली आपके क्या-क्या काम आ सकती है।पुराने कूलर की जाली को रियूज करने के मजेदार हैक्सगमलों में नमी बनाए रखने के लिए कूलर की पुरानी जाली को छोटे टुकड़ों में काटकर गमलों की मिट्टी के ऊपर या नीचे रखें। इस उपाय को करने से गमले की मिट्टी में नमी लंबे समय तक बनी रहने के साथ पानी की बर्बादी भी कम होती है।डेकोरेटिव वॉल पैनल जंग लगी कूलर की जाली को साफ करके, इसे ...