बुलंदशहर, जनवरी 27 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर स्थित शंकर होटल के पीछे एक पॉटरी में उद्यमी की हत्या करने वाला हत्यारोपी भाई अपने अन्य साथी के साथ पुलिस ने मूड़ाखेड़ा नहर के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से आलाकत्ल पिस्टल बरामद की है। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि अन्जुम निवासी मौहल्ला खीरखानी थाना खुर्जा नगर ने रविवार को थाना तहरीर दी कि उसके पति आस मौहम्मद की उसके छोटे भाई जान मौहम्मद ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की रात को स्वाट टीम देहात व थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को मुंडाखेडा-सैमडा नहर से पॉटरी उद्यमी के हत्यारोपी भाई जान मौहम्मद उर्फ जानू पुत्र नजर मौंहम्मद उर्फ चन्ना न...