नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Venus Remedies share price: भारत का शेयर बाजार गुरुवार को गुलजार रहा। इस माहौल के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी- वीनस रेमेडीज के शेयर को भी खरीदने की लूट थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर करीब 15% उछाल के साथ Rs.355 पर पहुंच गया। यह शेयर के 8 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में शेयर 336.80 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 8% बढ़कर बंद हुआ।क्या है शेयर में तेजी की वजह मेरोपेनम एंटीबायोटिक्स के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वीनस रेमेडीज के शेयर में तेजी तब आई जब कंपनी ने एक अहम ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसके जांच उत्पाद VRP-034 को वयस्कों में पॉलीमिक्सिन बी (पीएमबी)-संवेदनशील उपभेदों के कारण होने वाले ब्लडस्ट्रीम इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.