अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महिला व पॉक्सो संबंधी अपराध के मुकदमों की विवेचना में किस तरह करनी है, ताकि कोई लापरवाही न हो और न्यायालय में मजबूत पैरवी हो सके। इसके लिए रेंज के चारों जिलों में पांच-पांच दरोगाओं को चिह्नित करके प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें उसने विवेचना की बारीकियां समझाई गई हैं। अब ये दरोगा जिले में अन्य पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। पिछले साल एक जुलाई से तीन नए कानून लागू हुए थे। ये मुकदमे न्यायालय में भी पहुंचने लगे हैं। लेकिन, इनमें कुछ कुछ कमियां देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते मजबूत पैरवी नहीं हो पा रही। इसके लिए मंडल के चारों जिलों में पांच-पांच मास्टर ट्रेनर दरोगा चिह्नित किए गए। एसपी देहात अमृत जैन की अगुवाई में पुलिस लाइन में 26 जुलाई से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें महिला व पॉक्सो से ...