पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पॉक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म के दोषी युवक को दस साल जेल की सजा दी। वहीं अलग से 70 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया। मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रंजन कुमार रैना ने टीकापट्टी थानाक्षेत्र के सिमराही गांव निवासी 20 वर्षीय युवक इंदल कुमार के खिलाफ यह फैसला सुनाते हुए उसे सेन्ट्रल जेल पूर्णिया भेज दिया है। वहीं कोर्ट ने पीड़िता को न्याय दिलाते हुए चार लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया है। इस केस में ना सिर्फ आरोपी की सजा हुई है बल्कि कोर्ट ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पीड़िता को न्याय के साथ आर्थिक सहायता भी मिले ताकि वह आगे के जीवन को बेहतर ढंग से जी सके। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जीवन कुमार ज्योति ने पीड़िता की गवाह...