छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण की सहायक निदेशक गीतांजलि प्रसाद की गिरफ्तारी की खबर से शुक्रवार को प्रशासनिक महकमे में हलचल मची रही। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी पोक्सो न्यायालय से जुड़े एक पुराने मामले के सिलसिले में हुई है। हालांकि, गिरफ्तारी कहां से हुई और मामला किस वर्ष का है, इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कोई भी अधिकारी आधिकारिक जानकारी देने से परहेज कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, सहायक निदेशक गीतांजलि प्रसाद बीते सात जनवरी से बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित चल रही थीं। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा था। लगातार अनुपस्थिति को लेकर विभागीय स्तर पर पहले से ही चर्चा चल रही थी। इसी बीच उनकी गिरफ्तारी की सूचना सामने आने के बाद जिला प्रशासन और सामाजिक कल्याण विभाग में खल...