गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और गंभीर आपराधिक षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया है। एक आईटी कंपनी के मालिक को फंसाने और ब्लैकमेल करने की संदिग्ध साजिश के तहत एक नाबालिग बच्चे के यौन उत्पीड़न की फर्जी शिकायत दर्ज कराने वाले महिला वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के ठिकाने से पुलिस ने 1 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक नकद और करीब 2.88 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी समेत चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी हनुमान को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। 29 अक्तूबर 2025 को सेक्टर-65 थाने में रोहित नामक व्यक्ति ने एक आरोपी के खिलाफ अपने आठ वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ गलत काम करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो की ध...