शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- तिलहर। थाना तिलहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना तिलहर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 560/25 धारा 137(2)/65(1) BNS व धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त तस्लीम पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला बहादुरगंज की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्लीम सहमापुर नहर पुलिया, जैतीपुर रोड के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह समय करीब 10:08 बजे उसे दबोच लिया। आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार और अमित कुमार शामिल रहे।

हिंदी...