बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव नारनौर निवासी एक महिला ने अपने पुत्र के साथ हुए कुकर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि दो सितंबर को उसका पुत्र घर पर अकेला था। उसी दौरान गांव के दो युवक घर में घुस आए और कुकर्म किया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी बंशी पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन दूसरा आरोपी पिंकू पुत्र वीर सिंह अब तक फरार है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस की मिलीभगत से आरोपी खुलेआम घूम रहा है और उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने आरोपी से परिवार की जान-माल को खतरा बताते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...